Near Katol Naka, Amravati Bypass, Nagpur - 440013. +91 9579041026

News

"हिन्दी दिवस"


चंदा देवी सराफ स्कूल में 14 सितंबर को "हिन्दी दिवस" पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने भाषण, कविताएँ, लघु नाटिका एवं सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि डॉक्टर योगेश्वरी डबली ने विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के रचनाकारों एवं रचनाओं का महत्व वर्तमान समय में बताया। प्राचार्या भारती मालवीया नें अपने भाषण द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। शाला संचालिका निशाजी सराफ ने सभी को इस अवसर पर बधाई दी। कार्यक्रम का निर्देशन एंव आभार प्रदर्शन शिक्षिका शमीम बानो ने किया। सानिया सोफिया एंव परी तभाने ने कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन किया। सभी हिन्दी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

How To Enroll Your Child in Our School